Funny Jokes

Funny Jokes b 1.“सुबह बैंक में एकाउंट खुलवाने गया बोले दो प्रतिष्ठित लोगो का रेफरेन्स दो मैंने कहा–विजय माल्या नीरव मोदी चार लोग घसीट के बाहर तक छोड़ने आये ” 2. एक नामी वकील से चेन्नई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जज का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। वकील ने इस आग्रह को स्वीकार करने में अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए लिखा- "माननीय महोदय, रोज दिनभर दूसरों की बकवास सुनते रहने के बजाय मैं दिन में कुछ घन्टे की बकवास कर लेना ज्यादा पसन्द करता हूं।" 3. अफसर "अगर तुम्हारे दोनों कान काट दिये जायें तो क्या होगा?" सिपाही- "होगा क्या? मेरा चष्मा गिर जायेगा । " 4. दोस्त - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं...? . पप्पू - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें। . दोस्त - कोई बड़ी चीज बता… . पप्पू - तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दे…!!!!