Posts

Funny Jokes

Image
     Funny Jokes             b  1.“सुबह बैंक में एकाउंट खुलवाने गया बोले दो प्रतिष्ठित लोगो का रेफरेन्स दो मैंने कहा–विजय माल्या नीरव मोदी चार लोग घसीट के बाहर तक छोड़ने आये ” 2. एक नामी वकील से चेन्नई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जज का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। वकील ने इस आग्रह को स्वीकार करने में अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए लिखा- "माननीय महोदय, रोज दिनभर दूसरों की बकवास सुनते रहने के बजाय मैं दिन में कुछ घन्टे की बकवास कर लेना ज्यादा पसन्द करता हूं।" 3. अफसर "अगर तुम्हारे दोनों कान काट दिये जायें तो क्या होगा?"   सिपाही- "होगा क्या? मेरा चष्मा गिर जायेगा । " 4.   दोस्त - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं...?   .  पप्पू - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।  .  दोस्त - कोई बड़ी चीज बता…  .  पप्पू - तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,  एमआरएफ का टायर दे दे…!!!!

Hindi Jokes

 Hindi funny jokes— नम्सकार दोस्तो आपका फिर से स्वागत है  हमारे  blog  पर आज हम आपको ऐसै चुटकुले बतायेंगे की आप अपनी  हसीं रोक नही सकोगे १.  मां —  “मुन्न्नी,  क्या  खेलते  समय  चीखना–चिल्लाना  आवश्यक  है? तेरा  भाई  भी  तो  तेरे  साथ  ही  चुपचाप  खेल  रहा   है।”      मुन्नी — “तभी  तो  वह  चुप  है ।  हम   घर  का  खेल खेल  रह  हैं । वह  पिताजी  बना  है ,  और  मैं   आपका  पार्ट  कर  रही  हूं ।”                २.  दो  लेखक  मिले । एक  ने  कहा , “क्या बताऊं , यार , एक बहुत ही बढिया उपन्यास लिखकर पूरा कर लिया था , लेकिन  मेरे  लड़के   ने  उसे  उठाकर   चूल्हे  में  फेंक  दिया  ।”   ...

मज़ेदार चुटकुले

hindi funny jokes — नमस्कार दोस्तों अगर आप चटपटे मजेदार हिंदी चुटकुले पढना चाहते हे तो आप सही post पे आये हे।आज हम आप को मजेदार हिंदी चुटकुले बताने वाले हे की आप की हसी नही रूकेगी चलिएे आप को चुटकुले बताते हे  १ . लड़की— "तो तुम्हारा विवाह हो गया है ?"       लड़का — "पचास पतिशत तय है।"      लड़की — मतलब ?   लड़का — "मे तो तैयार हूं बस तुम्हारे देर है|  २.प्रेमि — “तुम मेरे संग होते हुए किसी भी चोर या गुण्डे से मत डरना ।”  प्रेमिका — “तुम इतने दिलेर हो ?”  प्रेमी — “नहीं मैं दौड़ में चैम्पियन हूं । ऐसा कोई खतरा हुआ तो मैं भागकर पुलिस को सूचित कर दूंगा । ”   ३. लड़का — “तुम्हारी उम्र क्या है ? ”   लड़की — “पच्चीस साल । ”   लड़की — “ये कैसे हो सकता है! पिछले वर्ष तुमने अपनी उम्र पच्चीस वर्ष बताई थी । ”   लड़़की — “मैं एक बार जो कह देती हूं उससे पीछे कभी नहीं हटती ।”  ४. हुल्लड़ — “ क्या तुमने कभी गधे की हजामत बनाई है ?”    नाई ...